US vs Iran : Donald Trump का ऐलान, US के दुश्मनों को नहीं करेंगे माफ | वनइंडिया हिंदी

2020-01-10 24

In the midst of ever increasing tensions with Iran, US President Donald Trump has once again openly challenged. Donald Trump has said that as long as I am president, there will be no hesitation in taking action against America's enemies. The US President's statement came at a time when his previous nation's address was being linked to retreat from another major attack.

ईरान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर खुली चुनौती दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जबतक मैं राष्ट्रपति हूं तबतक अमेरिका के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान उस वक्त आया है जब उनके पिछले राष्ट्र के संबोधन को किसी दूसरे बड़े हमले से पीछे हटने से जोड़ा जा रहा था.

#America #Iran #Baghdad #DonaldaaTrump